
बिलासपुर : डीसी कार्यालय परिसर बिलासपुर स्थित बचत भवन में आज राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर एसडीएम सदर डाॅ. राजदीप सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।
शपथ के माध्यम से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वह राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों में यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की दूरदर्शिता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को भी याद करते हुए एसडीएम राजदीप सिंह ने उनके जीवन, संघर्ष और देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने अपने दृढ़ नेतृत्व, अटूट संकल्प और राष्ट्रहित में लिए गए साहसिक निर्णयों के माध्यम से भारत को एक मजबूत दिशा प्रदान की। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।






