किसान का बेटा पार्थ चौहान बना एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर, सिरमौर के राजगढ़ से है इनका संबंध

बचपन से ही उनकी रुचि रक्षा सेवाओं में रही और इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने 12वीं के बाद एनडीए व अन्य टेक्निकल एंट्रेंस परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी।

0

राजगढ़ : जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ की सैर जगास के पार्थ चौहान का चयन इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। उन्होंने पूरे देश में 63वां ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। रतौली निवासी पार्थ ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत और अटूट लगन से यह मुकाम प्राप्त किया।

इनके पिता जगदीश चौहान एक प्रगतिशील किसान हैं, जबकि माता सरिता चौहान गृहिणी हैं। अब पार्थ जल्द ही एएफए डुंडीगल में प्रशिक्षण शुरू करेंगे, जिसके बाद वह औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनेंगे।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में स्कॉर्पियो से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

पार्थ ने दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल राजगढ़ से पूरी की। इसके बाद उन्होंने जमा दो और स्नातक की शिक्षा चंडीगढ़ से प्राप्त की।

बचपन से ही उनकी रुचि रक्षा सेवाओं में रही और इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने 12वीं के बाद एनडीए व अन्य टेक्निकल एंट्रेंस परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी।

हालांकि, शुरुआत में कई असफलताएं मिलीं, मगर पार्थ कभी विचलित नहीं हुए। कॉलेज समय में एनसीसी में शामिल होना उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसी दौरान उनका व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों पर पहुंचा।

वर्ष 2024 में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत नेपाल जाने वाले देशभर के केवल 16 कैडेट्स में उनका चयन हुआ। गणतंत्र दिवस शिविर 2023 में वह उत्तर जोन कंटिजेंट कमांडर रहे और पीएम रैली में अपना नेतृत्व कौशल प्रदर्शित किया।

ये भी पढ़ें:  खरपतवार पर स्प्रे करते वक्त बिगड़ी थी तबियत, 20 दिन बाद जिंदगी से जंग हार गया किसान

लगातार प्रयासों के बाद पार्थ को एक साथ इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी दोनों के लिए अनुशंसा मिली। अंततः उन्होंने एयरफोर्स को चुनते हुए फ्लाइंग ऑफिसर बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया।

अपनी सफलता का श्रेय पार्थ ने भगवान की कृपा, माता-पिता और पूरे परिवार के मजबूत साथ को दिया। उन्होंने विशेष रूप से डॉ. विनोद चौहान, विकसित चौहान, भाभी डॉ. मोनिका सूद, बहनों अंचल, मृदुला, अक्षिता समेत अपने शुभ चिंतकों का आभार किया, जिन्होंने कठिन समय में हमेशा उनका हौसला बढ़ाया।

ये भी पढ़ें:  4 साल तक हर वर्ष इन मेधावियों को मिलेगी 12-12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति, एनएमएमएस में चयन