नेशनल मुकाबले की तैयारी में हिमाचल रग्बी टीम, सेलाकुई में शुरू हुआ सब जूनियर खिलाड़ियों का कैंप

कैंप 12 जनवरी तक चलेगा। पांवटा साहिब में संपन्न हुई स्टेट चैंपियनशिप के आधार पर चयनित खिलाड़ी इस कैंप में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता 16 से 20 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।

0

पांवटा साहिब : रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बॉयज और गर्ल्स वर्ग के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सेलाकुई (उत्तराखंड) में शुरू हो गया है। कैंप 12 जनवरी तक चलेगा। पांवटा साहिब में संपन्न हुई स्टेट चैंपियनशिप के आधार पर चयनित खिलाड़ी इस कैंप में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता 16 से 20 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।

RTO Add

रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित इस कैंप में बॉयज और गर्ल्स वर्ग से कुल 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कैंप में क्वालिफाइड रेफ्री एवं कोच सुधीर कुमार (हिमाचल प्रदेश), खेलो इंडिया कोच संदीप कुमार (पंजाब), फिजियो मोहिनी मेहरा (पंजाब) और मैनेजर रूबी चौधरी की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ी 12 जनवरी तक खेल की बारीकियां सीखेंगे, जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ 12-12 खिलाड़ी बॉयज और गर्ल्स वर्ग में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ये भी पढ़ें:  मंदिर से चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और चांदी के छत्र भी बरामद

बॉयज वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में आर्यन कश्यप, अंकित चौधरी, लक्ष्य चौधरी, अनमोल शर्मा, भावेश, प्राजय, शौर्य शर्मा, वैभव, अक्षित शर्मा, निमेष, परीक्षित, सिद्धार्थ शर्मा, हर्ष, रुपेश शर्मा, आर्यन और कंवर शामिल हैं। वहीं गर्ल्स वर्ग में दीपिका, स्नेहा, दिव्यांशी, रितिका, कृतिका, श्वेता, चक्षु, समायरा, मानवी शर्मा, इसप्रीत, इमदी नक्षत्रा, इतिका, प्रिया, अंशिका शर्मा और पायल का चयन किया गया है।

हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास सूद और महासचिव विशाल सरीन ने कहा कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कैंप से लेकर प्रतियोगिता से लौटने तक हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। संगठन की ओर से खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  उपनिदेशक एलीमेंट्री ने BEEO दफ्तर का किया औचक निरीक्षण, CHT को महीने में 2 बार स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश

वहीं, टेक्निकल कमेटी के इंचार्ज एवं हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, रग्बी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि कैंप का आयोजन बेहतर तरीके से चल रहा है। खिलाड़ियों को यहां खेल की बारीकियां सिखाई जा रही हैं, ताकि वह नेशनल में हिमाचल का नाम रोशन करें।