
कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली में सेवन सिस्टर पीक रेंज में दुर्घटनाग्रस्त हुए ऑस्ट्रेलिया के 51 वर्षीय पैराग्लाइडर एंड्रयू पीटर रियान को 20 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सुरक्षित बचा लिया गया।
ये पायलट 13,500 फीट की दुर्गम पहाड़ियों के बीच जिदंगी और मौत के बीच कई घंटे तक जूझता रहा। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई पायलट मनाली से बीड़ के लिए उड़ान भर रहा था।
जब वह एक ऊंचे पहाड़ को पार कर रहा था कि तभी सेवन सिस्टर पीक रेंज के पास अचानक हवा का दबाव बढ़ा और मौसम प्रतिकूल होने के कारण पायलट का पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर क्रैश लैंड हो गया।
गनीमत यह रही कि इस पूरे हादसे को उसके साथ फ्लाई कर रहे दूसरे पायलट ने देख लिया और तुरंत मनाली एडवेंचर टूर एसोसिएशन को मदद के लिए जानकारी दी।
रेस्क्यू टीम के प्रभारी रमेश कुमार जोगी ने बताया कि सूचना मिलते ही रात के अंधेरे में ही बचाव दल को दुर्गम पहाड़ियों की ओर रवाना कर दिया गया था। हालांकि, अत्यधिक ऊंचाई और खतरनाक इलाका होने के कारण रात भर पायलट को निकालने में सफलता नहीं मिली।
मंगलवार की सुबह आखिरकार हेलीकॉप्टर की मदद से इस जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। 20 घंटे तक पहाड़ियों के बीच फंसे रहने के बाद एंडी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
उन्हें तत्काल मनाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।






