सिरमौर में बड़ा हादसा : दो सगे भाइयों समेत तीन युवक यमुना नदी में डूबे, तलाश जारी

बताया जा रहा है कि ये युवक देवता की पालकी के साथ उत्तराखंड की तरफ से लौट रहे थे। पांवटा साहिब पहुंचने के बाद यमुना घाट पर इनमें से एक युवक नदी में स्नान करने उतरा था।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन युवक यमुना नदी के तेज बहाव में डूब गए हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों समेत रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं हैं और तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि ये युवक देवता की पालकी के साथ उत्तराखंड की तरफ से लौट रहे थे। पांवटा साहिब पहुंचने के बाद यमुना घाट पर इनमें से एक युवक नदी में स्नान करने उतरा था। जैसे ही युवक पानी में डूबने लगा तो दो अन्य युवक उसे बचाने नदी में उतरे और पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में हादसा, हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से 41 साल के व्यक्ति की मौत, केस दर्ज

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई। इस बीच रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों की टीम भी नदी में उतारी गई है।

इन तीन युवकों की पहचान अमित (23) पुत्र जोगी राम, कमलेश (22) पुत्र प्रेम सिंह  और रजनीश (20) पुत्र प्रेम सिंह  के तौर पर हुई है। ये सभी शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गवाली के रहने वाले हैं।

एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा और एसडीपीओ पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर भी मौके पर हैं। तीनों युवकों को बचाने के लिए गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी फिलहाल युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर के इन स्कूलों के होनहारों ने गाड़े सफलता के झंडे, फर्स्ट डिवीजन तो पाई ही, कई विषयों में बटौरे 100/100 अंक