होली के दिन हिमाचल में बड़ी वारदात, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोलियां, पीएसओ भी घायल

0

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में होली के दिन बड़ी वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दीं. बंबर ठाकुर बिलासपुर में अपने आवास में मौजूद थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोग आए और उन पर गोलियां चला दीं.

बताया जा रहा कि करीब 12 राउंड गोलियां चलाई गई हैं. इस हादसे में उनका पीएसओ भी घायल हुआ है. बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला और पीएसओ को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है.

वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग भी बरामद किए हैं, जिनके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे.

बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगी है. वहीं, पीएसओ को गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. पीएसओ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं.