नाहन : उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ एवं धार्मिक स्थलों में शुमार जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर स्थित मां बाला सुंदरी मंदिर की यात्रा अब और अधिक यादगार बन जाएगी. जहां श्रद्धालु मंदिर में मां बाला सुंदरी के दर्शन करने के साथ साथ यहां की यादें भी अपने कैमरे में कैद कर सकेंगे.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
दरअसल, मंदिर न्यास समिति त्रिलोकपुर की ओर से माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया गया है. जहां पर श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान यहां बिताए क्षण को कैद कर सकते हैं. बता दें कि नवरात्रि का पर्व चल रहा है. त्रिलोकपुर मंदिर में इन दिनों हजारों श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.
इस दौरान मां के साथ फोटो खींचना तो दूर दर्शन करने के लिए भी महज कुछ सेकंड मिल पाते हैं. लिहाजा, जिला प्रशासन की ओर से भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विशेष रुप से सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. इसमें मां बाला सुंदरी का प्रारूप मंदिर परिसर में ही स्थापित किया गया है.
एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने बताया कि धार्मिक एव पर्यटन स्थलों पर सेल्फी पॉइंट बनाने की पहल की जा रही है. यह सेल्फी पॉइंट न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेंगे, बल्कि उनके लिए यहां बिताए पल भी यादगार बनेंगे. त्रिलोकपुर स्थित मां बाला सुंदरी मंदिर परिसर में सेल्फी पॉइंट तैयार किया गया है.
उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत, पर्यटक स्थलों पर ऑटोमेटेड कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे पर्यटकों की तस्वीरें लेंगे और उन्हें हाई-रिजॉल्यूशन डिजिटल प्रिंट के रूप में देंगे. यह तस्वीरें पर्यटकों के लिए एक खास तोहफा होगी.
राजीव सांख्यान ने बताया कि यह पहल पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें एक अनोखा अनुभव प्रदान करने के लिए की गई है. इसके अलावा यह पहल पर्यटक स्थलों को और भी आकर्षक बनाने में मदद करेगी.
उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे और उन्हें एक अनोखा अनुभव प्रदान करेंगे.