पांवटा साहिब पुलिस ने पकड़ी डोडे की बड़ी खेप, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार

पुल के किनारे आते ही मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस टीम को देख लिया और अपनी मोटरसाइकिल को नीचे गिरा दिया। इसके बाद वह यमुनापाथ की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने डोडे (अफीम) की बड़ी खेप बरामद की है। हालांकि, इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस विश्वकर्मा चौक पर मौजूद थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा का एक व्यक्ति अपने गांव में डोडे अफीम बेचने का काम करता है, जो मोटरसाइकिल पर कुंजा ग्रांट की तरफ से डोडे खरीद कर खेप सफेद रंग के कट्टे में लेकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहा है।

इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस बीच मोटरसाइकिल नंबर एचआर 02एवी-9043 कुल्हाल की तरफ से पांवटा साहिब की ओर आती दिखाई दी। पुल के किनारे आते ही मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस टीम को देख लिया और अपनी मोटरसाइकिल को नीचे गिरा दिया।

इसके बाद वह यमुनापाथ की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर पीछे बंधे प्लास्टिक के कट्टे को चेक किया, तो उसमें से भूरे रंगे के डोडे कुल वजन 24.645 किलोग्राम बरामद किए।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई है। वह जल्द गिरफ्तार होगा।