आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियां तेज, पड्डल मैदान का निरीक्षण

मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों और आम लोगों की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन प्रदेश की नीतियों, उपलब्धियों और विकास की दिशा को जनता के सामने प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

0

मंडी : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत नेगी ने पड्डल मैदान में आयोजित किए जा रहे आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों का मौके पर जायजा लिया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के तीन वर्ष के सफल कार्यकाल से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, इसलिए तैयारियों में गति और गुणवत्ता दोनों को प्राथमिकता दी जाए।

मंत्री ने अधिकारियों से आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, लाभार्थियों के लिए बैठने, भोजन की उचित व्यवस्था, मीडिया सेंटर की स्थापना, वीआईपी मूवमेंट, सुरक्षा और मेडिकल सुविधा सहित विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:  Himachal: "सिरमौर कला संगम" इन 11 विशिष्ट जनों को करेगा सम्मानित, इस दिन होगा भव्य समारोह

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों और आम लोगों की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन प्रदेश की नीतियों, उपलब्धियों और विकास की दिशा को जनता के सामने प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थियों मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। पारदर्शिता और बेहतर समन्वय से ही इस आयोजन को उत्कृष्ट और यादगार बनाया जा सकता है।

मंत्री ने मंच निर्माण, विद्युत और ध्वनि व्यवस्था सहित अन्य तकनीकी तैयारियों की स्थिति की भी समीक्षा की और मैदान स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पड्डल मैदान में मौजूद रहकर तैयारियों की प्रगति का स्वयं निरीक्षण करें और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें:  डॉ. बीएल अत्री को बंगलुरु में सम्मान, पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी में गोल्ड मेडल