कोटी सीएचसी में मरीजों को नहीं मिल रहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्टाफ पूरा न मूलभूत सुविधाएं

दंत चिकित्सक का पद भरा हुआ है, लेकिन अस्पताल में दांतों के उपचार के लिए कुर्सी और अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं है। सीएचसी में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट सहित कई पद रिक्त चल रहे हैं। यहां एक्स-रे की सुविधा न होने से रोगियों को परेशानी पेश आ रही है।

0

शिमला : मशोबरा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी में स्टाफ की कमी और अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कोटी पंयायत के प्रधान रमेश शर्मा, उपप्रधान राजा राम, पंचायत समिति सदस्य अरविंद शर्मा, डॉ. विश्वबंधु जोशी, नवीन, पवन शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने संयुक्त बयान में कहा कि बीते वर्ष सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कोटी प्रवास के दौरान सीएचसी कोटी में इनडोर रोगियों के लिए 10 बिस्तरों की व्यवस्था करने और अस्पताल में नेशनल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई। यह अस्पताल क्षेत्र की सात पंचायतों का केंद्र है, लेकिन सरकार के गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के दावे यहां खोखले साबित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  कांगड़ा के गुप्त गंगा में ABVP के 46वें प्रांत अधिवेशन का आगाज, राष्ट्र निर्माण पर फोकस

प्रधान रमेश शर्मा ने बताया कि सीएचसी कोटी में मेडिसन का एकमात्र डॉक्टर तैनात है, जबकि एक पद खाली पड़ा है। चिकित्सक के अवकाश पर जाने के दौरान रोगियों को छुटपुट उपचार के लिए जुन्गा या फिर चायल जाना पड़ता है। दंत चिकित्सक का पद भरा हुआ है, लेकिन अस्पताल में दांतों के उपचार के लिए कुर्सी और अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं है। सीएचसी में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट सहित कई पद रिक्त चल रहे हैं। यहां एक्स-रे की सुविधा न होने से रोगियों को परेशानी पेश आ रही है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह ने इस अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर पीएचसी से सीएचसी किया था। विभाग ने अस्पताल भवन पर सीएचसी का बोर्ड तो टांग दिया, लेकिन सुविधाओं के नाम पर आज तक कोई व्यवस्था नहीं की। रमेश शर्मा ने बताया कि कसुंपटी निर्वाचन मशोबरा को छोड़कर किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में 108 नेशनल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं है, जबकि मशोबरा दूसरे छोर पर स्थित है। उधर, चिकित्सा प्रभारी सीएचसी कोटी डॉ. निकिता सोहम ने बताया कि स्टाफ की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है।

ये भी पढ़ें:  पच्छाद के मरयोग में सोलन के निजी स्कूल की मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त, शिक्षिका सहित 8 बच्चे घायल