कोटड़ी व्यास के ये 4 खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट, मंडी में करेंगे सिरमौर का प्रतिनिधित्व

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास स्कूल ने अंडर-14 बॉयज ने उप विजेता का खिताब जीता था। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन परफॉरमेंस के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के कोटड़ी व्यास स्कूल के 4 खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता जिला मंडी में 26 अक्तूबर से शुरू होगी, जहां ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

टीम के कोच एवं स्थानीय स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले मानपुर देवड़ा में संपन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास स्कूल ने अंडर-14 बॉयज ने उप विजेता का खिताब जीता था।

इस प्रतियोगिता में बेहतरीन परफॉरमेंस के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसमें स्कूल के पारिश, मयंक, आर्यन और अंश शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में वाहन मालिक जल्द कर लें ये अनिवार्य काम, वरना उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी, लागू हो रहा ये सिस्टम

उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों का स्टेट कैंप बीबी जीत कौर स्कूल पांवटा साहिब में 21 से 24 अक्तूबर तक उनकी देखरेख में चल रहा है। इसमें खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाई जा रही हैं।

उधर, इन खिलाड़ियों के चयन को लेकर प्रिंसीपल रघुवीर तोमर, एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, एसएमसी सदस्य सुमन, राजकुमार, मुलक राज, सर्वजीत कौर, मीरा समेत स्कूल स्टाफ सदस्यों ने खुशी जताई और आगामी प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, खूनी झड़प में 2 पुलिस कर्मी सहित 17 घायल