विद्युत मंडल नाहन में लगेंगे 54 हजार स्मार्ट मीटर, 9500 बदले, बोर्ड ने की ये अपील

यह रियल-टाइम डेटा प्रदान करता है और मैन्युअल रीडिंग की आवश्यकता को भी समाप्त करता है। इसमें प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों तरह के विकल्प शामिल हैं।

0

नाहन : विद्युत मंडल नाहन के तहत आने वाले सभी उपमंडलों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है। अब तक 9500 पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदला जा चुका है। पूरे नाहन मंडल में कुल 54 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। नाहन-1, नाहन-2, बागथन, कालाअंब और ददाहू उपमंडलों में टीमें उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदल रही हैं।

बता दें कि स्मार्ट मीटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो बिजली के उपयोग को रिकॉर्ड करता है। प्रत्येक स्मार्ट मीटर पर एक डिजिटल डिस्प्ले आता है जिससे उपभोक्ता उपयोग की जाने वाली ऊर्जा की अप-टू-डेट जानकारी की जांच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल की मुश्किल सड़कों पर चारपाई से 'सफर', बच गई मां और बच्चे की जान

यह पारंपरिक मीटरों से अलग है, क्योंकि यह रियल-टाइम डेटा प्रदान करता है और मैन्युअल रीडिंग की आवश्यकता को भी समाप्त करता है। इसमें प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों तरह के विकल्प शामिल हैं।

स्मार्ट मीटर बिजली ग्रिड की निगरानी में मदद करते हैं, जिससे बिजली की आपूर्ति में किसी भी समस्या का पता लगाना और उसे ठीक करना आसान हो जाता है।

जानकारी मिल रही है कि कई जगह उपभोक्ता बिजली के पुराने मीटर बदलने में अड़चने पैदा कर रहे हैं। इसके चलते टीमों को भी निराशा हाथ लग रही है। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है।

इसकी शिकायतें बिजली बोर्ड को मिल रही हैं। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ये मीटर लगाना अनिवार्य है। स्मार्ट मीटर लगाए जाने से उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें:  Municipal Council Nahan : 4 जनवरी को बुलाई बैठक रद्द, सांसद की बहन बनीं रहेंगी चेयरमैन

उधर, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से स्मार्ट मीटर योजना का निष्पादन कार्य चला है, जिसके चलते सभी स्थानों पर उपभोक्ताओं के मीटर को स्मार्ट मीटर में बदला जा रहा है।

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया है और स्मार्ट मीटर से संबंधित गलत धारणाओं से बचने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संबंधित सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिमाचल के डॉ. चांडक ने पेश किया शोध पत्र, बताई भारतीय दार्शनिक परंपराओं की महत्ता