नाहन : ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा की मौत पर देशभर में भारी रोष है। छात्रा को न्याय दिलाने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार को नाहन कालेज में भी एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हुंकार भरी।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
- https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
आरोप है कि बालासोर जिले के इस कॉलेज से बी.एड कर रही छात्रा को उनके एचओडी (HOD) ने कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के लिए परेशान किया। जब छात्रा ने इस धमकी भरे शोषण का विरोध किया, तो उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी दी गई। 1 जुलाई 2025 को छात्रा ने अपनी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल को बताई, लेकिन उन पर चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया।
शिकायत पर कोई कार्रवाई न होता देख सौम्याश्री ने 12 जुलाई को प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली। उन्हें एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया, लेकिन छात्रा का 95 फीसदी शरीर जल चुका था। इस वजह से 14 जुलाई की रात उनकी मृत्यु हो गई।
एनएसयूआई के वरिष्ठ कार्यकर्ता अतुल चौहान ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ओडिशा की भाजपा सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “हमारी बहन ओडिशा की बीजेपी सरकार और प्रशासन से हार गईं, जो 10 दिन पहले अपनी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल को बता चुकी थीं।”
उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह नारा भाजपा शासित राज्यों में कहीं भी सफल हुआ है। उन्होंने दिल्ली से लेकर मणिपुर तक महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश जल रहा है। ओडिशा के 2021 के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार महिलाओं के साथ उत्पीड़न हुआ और ओडिशा इस मामले में देश में पांचवें नंबर पर था।
अतुल चौहान ने चेतावनी दी कि यदि छात्रा और उनके परिवार को न्याय नहीं मिलता है, तो एनएसयूआई एक बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के पूर्व सचिव रजनीश चौहान, सचिव करण चौहान, बॉबी, निशांत, सुमित, रिक्की, मनीष, मावी, कीटू, गायत्री, जानवी, अंकित, लक्की, पीयूष, अंशुल, प्रियांशु, निखिल, नवीन सरस्वती, जतिन, रिद्धि, दिया, ध्रुव, अनुराग, रिया सिंगटा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।