
नाहन : धर्म और अध्यात्म की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले विख्यात ज्योतिषी और सनातनी प्रचारक पंडित सोमदत्त गिरि जी महाराज के अचानक निधन से नाहन शहर गहरे सदमे में है। मंगलवार तड़के डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके बड़े पुत्र राकेश नंदन जिला मुख्यालय नाहन में बतौर वरिष्ठ पत्रकार कार्यरत हैं। 62 वर्षीय दिवंगत पंडित सोमदत्त जी महाराज का मंगलवार दोपहर बाद बनेठी के समीप पैतृक गांव बाउंटा में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि दिवंगत पंडित सोमदत्त ने मात्र 18 वर्ष की आयु में धर्म और अध्यात्म का मार्ग चुन लिया था। वह न केवल सिरमौर जिले, बल्कि देश-विदेश में भी अपनी आध्यात्मिक पहचान बना चुके थे। वर्तमान में वह जूना अखाड़ा के सभापति प्रेम गिरि जी महाराज के शिष्य थे।
उधर, दिवंगत पंडित सोमदत्त जी के निधन पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित कांग्रेस भाजपा के अन्य नेताओं के अतिरिक्त नाहन के पत्रकारों और अन्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।






