नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार पी.जी. कालेज नाहन की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वाधान में सोमवार को बी.कॉम, बी.सी.ए. और बी.वॉक प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) के नवप्रवेशित छात्रों के लिए एक दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कुल 181 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें बी.सी.ए. प्रथम वर्ष से 40, बी.वॉक से 64 और बी.कॉम प्रथम वर्ष से 77 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. कमल डोगरा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने बी.कॉम पाठ्यक्रम की रूपरेखा, महाविद्यालय में वाणिज्य शिक्षा की विशेषताएं, मूल्य आधारित शिक्षा एवं भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. यशपाल तोमर ने बी.वॉक (रिटेल मैनेजमेंट एवं हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म) और बी.सी.ए. विभाग की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने दोनों पाठ्यक्रमों की संरचना, वर्तमान उद्योग जगत में उनकी प्रासंगिकता, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने संबंधित विभागों के शिक्षकों का भी परिचय दिया।
तीनों विभागाध्यक्षों ने महाविद्यालय में संचालित विविध छात्र कल्याण और व्यक्तित्व विकास गतिविधियों जैसे एन.एस.एस., एन.सी.सी., रेंजर एवं रोवर्स, इको क्लब, विभिन्न विषय आधारित क्लब, बालिकाओं के लिए छात्रावास सुविधा, अनुशासन नियम और एंटी-रैगिंग सेल की जानकारी छात्रों को दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने छात्रों को शिक्षा के उद्देश्य, आत्म विकास और समाज सेवा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए छात्रों को दिखावे से दूर रहने, लक्ष्य निर्धारण, मन, कर्म, वचन की शुद्धता और शिक्षा के माध्यम से चरित्र निर्माण की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षा को मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास का माध्यम बताते हुए समग्र शिक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली, शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रयासों और छात्रों के सर्वांगीण विकास में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आई.क्यू.ए.सी. का उद्देश्य महाविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर डॉ. उत्तमा पांडेय, डॉ. अनुप, डॉ. पंकज, प्रो. सुदेश, डॉ. जगदीश चंद, डॉ. जाहिद, प्रो. नवदीप शाह, प्रो. पंकज चंदक, प्रो. शुभम, प्रो. रजत एवं प्रो. ट्विंकल और बी.वॉक और बी.सी.ए. विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।