कोटड़ी व्यास स्कूल के खिलाड़ियों को समाजसेवी राहुल रमौल ने बांटे ट्रैक सूट, शूज और किट

किट और ट्रैक सूट मिलने के बाद खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की। टीम के खिलाड़ी पारिस, स्नेहा, दीपिका और महक ने बताया कि आर.आर. स्पोर्ट्स के मालिक राहुल रमौल हमेशा ही कोटड़ी व्यास के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ न कुछ दान करते आए हैं।

0

पांवटा साहिब : खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कोटड़ी व्यास स्कूल के हैंडबॉल खिलाड़यों को समाजसेवी राहुल रमौल (आर.आर. स्पोर्ट्स) ने खेल किट, ट्रैकसूट और जूते भेंट किए। उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर खिलाड़ियों को ये भेंट दी।

किट और ट्रैक सूट मिलने के बाद खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की। टीम के खिलाड़ी पारिस, स्नेहा, दीपिका और महक ने बताया कि आर.आर. स्पोर्ट्स के मालिक राहुल रमौल हमेशा ही कोटड़ी व्यास के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ न कुछ दान करते आए हैं।

इस मौके पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मान सिंह, सदस्य सुमन देवी, मीरा, राजकुमार, मुल्कराज, हेमराज, पवन कुमार, राजेश चौधरी और युवा समाजसेवी सुखविंदर ने भी राहुल रमौल का आभार व्यक्त किया।

खिलाड़ियों के कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी राहुल रमौल ने योग टीम को योग किट और हैंडबॉल ओपन वीमेंस टीम को किट प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि वह जरूरतमंद और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करते रहे हैं।