कांगड़ा : पावरलिफ्टिंग इंडिया की ओर से हिमाचल के कांगड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में हिमाचल के युवा खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और जोश का शानदार प्रदर्शन किया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 200 से अधिक पावरलिफ्टर्स ने हिस्सा लिया, लेकिन सिरमौर जिले के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा नाम बनकर उभरे सचिन देव शर्मा, जिन्होंने सीनियर वर्ग की 66 किलोग्राम कैटेगरी में अपनी पकड़ को मजबूत साबित करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उनकी यह जीत सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत और लगन का परिणाम है।
सचिन की इस धमाकेदार जीत के साथ सिरमौर के युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। सब-जूनियर कैटेगरी में वीर तोमर ने 74 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह 59 किलोग्राम वर्ग में अंश सैनी ने भी गोल्ड मेडल हासिल कर सिरमौर के लिए एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की।
वहीं, इसी वर्ग में अक्षत संधू ने अपने मजबूत इरादों को दिखाते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। इन युवा खिलाड़ियों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिलने पर ये खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।