
बीबीएन : बद्दी पुलिस ने वीरवार को सड़कों पर यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया, जिसके तहत बिना नंबर प्लेट वाली बाइकें चलाने पर उनके चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
एक विशेष टीम ने पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक चेकिंग करते हुए कुल 6 ऐसी मोटरसाइकिलें जब्त कीं, जिन पर नंबर प्लेट ही नहीं थी।
इसी बीच यातायात पुलिस बरोटीवाला ने भी एक्सपोर्ट चौक पर मोर्चा संभाला। यहां नाकेबंदी के दौरान दो और मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ा गया।
इनमें से एक ने अपनी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगाई थी, जबकि दूसरा नशे में धुत्त था और उसने अपनी नंबर प्लेट पर काली टेप लगा रखी थी।
पुलिस ने इन मोटरसाइकिलों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत तुरंत जब्त कर लिया। बद्दी पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि सड़कों पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में न डालें। पुलिस की ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।






