सोलन : जिले के धर्मपुर में टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों और ट्रक चालकों के बीच हुई झड़प में टोल प्लाजा के कुछ कर्मियों को चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है और वारदात में शामिल वाहनों को भी जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते गत 13 और 14 जुलाई की दरमियानी रात धर्मपुर टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों पर कुछ वाहन चालकों ने हमला कर दिया। टोल प्लाजा के कर्मचारी अमित सिंह ने धर्मपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 9:30 बजे लेन नंबर 5 पर गाड़ी नंबर HP-64C-9024 और लेन नंबर 3 पर गाड़ी नंबर HP-25C-2786 आई।
जब टोल कर्मचारियों ने उनसे पर्ची कटवाने के लिए कहा तो एक वाहन चालक पैसे देने में आनाकानी करने लगा और बहस करने लगा। टोलकर्मी सोनू ने जब समझाने की कोशिश की, तो एक ट्रक चालक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान जब टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी बीच-बचाव करने आए, तो वहां मौजूद 4-5 अन्य गाड़ी चालकों ने उनके साथ मारपीट की और पूरे टोल प्लाजा को जाम कर दिया।
इस मारपीट में टोल कर्मचारियों को काफी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त दो वाहन चालकों, अमन ठाकुर (30) निवासी मलनाग, सोलन और सूर्य प्रकाश निवासी कनोर नाला, शिमला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। वहीं, वारदात में इस्तेमाल किए गए टिप्पर नंबर HP-64C-9024 और कैंटर नंबर HP-25C-2786 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह विवाद ओवरलोडिंग के लिए कथित तौर पर ज्यादा शुल्क वसूलने को लेकर हुआ था। वाहन चालकों का आरोप है कि टोल प्लाजा कर्मचारी उनसे ओवरलोडिंग के ज्यादा पैसे वसूल रहे थे, जिसके कारण यह बहसबाजी मारपीट में बदल गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले की जांच जारी है।