नालागढ़ : पुलिस जिला बद्दी ने अवैध मेडिकल गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नालागढ़ के अंतर्गत गलोट बाजार में बिना किसी वैध लाइसेंस के चल रहे एक क्लिनिक पर छापेमारी की और उसे सील कर दिया।
यह कार्रवाई बद्दी पुलिस की AI Cell और ड्रग इंस्पेक्टर अर्की की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार यह क्लिनिक घनश्याम पुत्र बृज लाल निवासी गांव रंडाला, डाकघर लूणस द्वारा बिना किसी नाम या लाइसेंस के अवैध रूप से चलाया जा रहा था।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में Drug & Cosmetics Act के तहत कार्रवाई की है और मौके पर चल रहे इस अवैध क्लिनिक को बंद करवा दिया गया।






