पांवटा साहिब-दिल्ली रूट पर कल से दौड़ेगी ये लग्जरी बस सेवा, जानें कितना होगा किराया और खूबियां

निगम के मुताबिक यह बस 9600 मॉडल की है। इनमें सबसे खास एस.पी.ए.एफ. सिस्टम लगाया गया है, जिससे अगर बस में कभी आग भी लगती है तो यह सिस्टम अलर्ट पर आएगा। इससे पानी की बौछारें निकलेगी, जो आग को कंट्रोल करेगी। बसों में नई सीटों के साथ नई लाइट सिस्टम भी दिया गया है।

0

पांवटा साहिब : हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने सिरमौर जिले को पहली वोल्वो बस सेवा की सौगात दी है, जो शनिवार से पांवटा साहिब-दिल्ली रूट पर अपनी सेवाएं देना शुरू करेगी। इससे न केवल यात्रियों का सफर आरामदायक होगा, बल्कि लग्जरी यात्रा का भी अनुभव मिलेगा।

शिमला के तारा देवी डिपो के अंतर्गत चलने वाली यह वोल्वो बस पांवटा साहिब से सुबह लगभग 7:00 बजे रवाना होगी और रास्ते में यमुनानगर, करनाल और पानीपत होते हुए दिल्ली ISBT पहुंचेगी। दिल्ली से ये बस शाम 3:45 बजे पांवटा साहिब के लिए वापस चलेगी, जो रात 10:30 बजे यहां पहुंचेगी।

इस बस का एक तरफ का किराया 607 रुपये निर्धारित किया गया है, जो यात्रियों को एक प्रीमियम यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। इससे लोगों में भी भारी उत्साह है। बता दें कि जिला सिरमौर के उद्योगपतियों, IIM सिरमौर और स्थानीय लोगों की मांग पर उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से HRTC के MD के विशेष आग्रह के बाद ही यह वोल्वो बस सेवा पांवटा साहिब को उपलब्ध करवाई गई है।

हालांकि, पहले नाहन से भी इस सेवा को चलाने की योजना थी, लेकिन शहर में एक-दो स्थानों पर संकरी सड़क के चलते यह संभव नहीं हो पाया। एक परीक्षण में भी यह दिक्कतें सामने आईं थी। लिहाजा, सेवा को पांवटा साहिब से दिल्ली शुरू किया गया है। उधर, HRTC के MD डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि शनिवार से पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए यह नियमित वोल्वो बस सेवा शुरू हो जाएगी।

नई वोल्वो बसों की ये है खासियत
निगम के मुताबिक यह बस 9600 मॉडल की हैं। इनमें सबसे खास एस.पी.ए.एफ. सिस्टम लगाया गया है, जिससे अगर बस में कभी आग भी लगती है तो यह सिस्टम अलर्ट पर आएगा। इससे पानी की बौछारें निकलेगी, जो आग को कंट्रोल करेगी। बसों में नई सीटों के साथ नई लाइट सिस्टम भी दिया गया है।

अब पहले की तरह बसों की लाइट छत पर नहीं होगी, बल्कि फ्लोर में लाइट दी गई हैं, जिससे रात में किसी भी सवारी को परेशानी नहीं होगी। फ्लोर में लगी लाइटों से यात्री बस से उतर और चढ़ सकेगा। इससे पहले बसों की लाइट छत पर होती थी और यात्रियों को परेशानी होती थी। बसों में बेहतरीन क्वालिटी के एसी सिस्टम लगाए गए हैं।

मोबाइल व लैपटॉप चार्ज की मिलेगी सुविधा
नई वोल्वो बसों की सबसे बड़ी खासियत है कि अब इन बसों में सफर करने वाले यात्री आसानी से मोबाइल व लैपटॉप चार्ज कर सकेंगे। मोबाइल व लैपटॉप चार्ज करने पर बस इनवर्टर ट्रिप नहीं होगा। इससे पहले वोल्वो बसों में मोबाइल फोन व लैपटॉप चार्जिंग को लेकर समस्या रहती थी और यात्री अपने गैजेट चार्ज नहीं कर पाते थे।