पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

पूर्व पीएम के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. भारत सरकार ने 27 दिसंबर के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 

0
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह (92) का  निधन हो गया है. वीरवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया के निवेशकों के लिए खोलकर आर्थिक क्रांति लाने वाले और देश को बड़े आर्थिक संकट से बाहर निकालने वाले डॉ. मनमोहन सिंह लगातार देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे.
खुली अर्थव्यवस्था के सूत्रधार मनमोहन ने 1991 में पीवी नरसिंह राव सरकार में बतौर वित्त मंत्री देश को आर्थिक संकट से निकाला था. इसके बाद वह 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे.
मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के गाह गांव (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था.
मनमोहन भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री थे. उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ और ग्रेट ब्रिटेन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की. उनकी गिनती भारत के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती थी.
पूर्व पीएम के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. भारत सरकार ने 27 दिसंबर के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.