सराहां : हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने वीरवार को जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सराहां में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया तो वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जो कार्य 60 सालों में नहीं कर पाई, मोदी सरकार ने केवल 10 वर्षों में कर देश को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 3 वर्षों में भारत देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र होगा.

उन्होंने कहा कि एक ओर ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखिल की है, तो दूसरी ओर कांग्रेस का ईको सिस्टम चोर मचाए शोर जैसी स्थिति है. कांग्रेस देशव्यापी चोर मचाए शोर अभियान चलाने जा रही है.
चार्जशीट के मामले में कांग्रेस के ईको सिस्टम को तो मानों सांप सूंघ गया है. हालात ऐसे हैं कि एक अखबार जो पंडित नेहरू के समय से चलता है, वह नेहरू-गांधी परिवार का मुद्रा मोचन था, जिसे एक प्राइवेट जागीर बनाकर रख दिया गया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड एक साप्ताहिक अखबार है, जो सप्ताह में भी कितना छपता है, वह देश को पता नहीं, लेकिन जो डेली अखबार है, जिसके कई एडिशन जाते हैं, उससे कई गुणा ज्यादा पैसा हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस अखबार को देने का काम किया है.
सरकार ने करोड़ों रुपये के विज्ञान एक ऐसे अखबार को दे दिए, जिसका दूर-दूर तक हिमाचल से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड नेहरू-गांधी परिवार का एक एटीएम बनकर रह गया है.
एक तरफ सुक्खू सरकार ने नेशनल हेराल्ड को चांदी के सिक्के दिए, तो दूसरी ओर डेली अखबारों को चवन्नी देने का काम किया. आखिर ऐसा भेदभाव क्यों? क्या कुर्सी बचाने के लिए नेशनल हेराल्ड की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से जो करोड़ों रुपया नेशनल हेराल्ड को गया है, उसकी जांच तो होकर ही रहेगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का खटाखट खटाखट मॉडल अब खटारा, बीमार और लाचार मॉडल बनकर रह गया है. हिमाचल की बहनों को न 1500 रुपये मिले, न सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल रहा है, डीए का इंतजार कर रहे हैं.
5 लाख युवा अपनी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. सड़कों पर धरना दे रहे हैं. दूसरी ओर 2 रुपये किलो गोबर और 100 रुपये किलो दूध खरीदने का इंतजार पशुपालक कर रहे हैं. लिहाजा, कांग्रेस का ये मॉडल खटाखट नहीं खटारा बनकर रह गया है.
ऐसे में अब कांग्रेस का हाल ये है कि चोर मचाए शोर और घोटाला करने के बाद अब कांग्रेस देशव्यापी चोर मचाए शोर अभियान चलाने जा रही है.