युवा भाजपा नेता पवन शर्मा को लगातार दूसरी बार सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व

0

श्री रेणुकाजी : जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू मंडल धारटीधार इलाके के युवा भाजपा नेता पवन शर्मा को मंडल में लगातार दूसरी बार सोशल मीडिया संयोजक बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

ये दायित्व मिलने पर युवा नेता पवन शर्मा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में विशेषकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री रेणुकाजी राजेंद्र ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह, जिला परिषद चेयरमैन सीमा कन्याल, पूर्व जिला मार्किंग बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा व बीडीसी चेयरमैन अनीता शर्मा का आभार जताया और कहा कि वह इस दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे.