PGI की तर्ज पर अब नाहन मेडिकल कॉलेज में जारी होंगे विजिटर पास, प्रबंधन कर रहा ये तैयारी

इससे वार्डों में आए दिन बेवजह लोगों की भीड़ से निजात मिलेगी. साथ ही मरीज और स्वास्थ्य कर्मचारियों को पेश आने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिल पाएगा.

0

नाहन : PGI चंडीगढ़ और IGMC शिमला की तर्ज पर अब डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में भी मरीजों और उनके तीमारदारों को विजिटर पास जारी होंगे. मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस तैयारी में जुट गया है. जल्द ही इस योजना को धरातल पर भी उतारा जाएगा.

लिहाजा, बिना विजिटर पास किसी भी व्यक्ति को किसी वार्ड में एंट्री नहीं मिल पाएगी. इससे वार्डों में आए दिन बेवजह लोगों की भीड़ से निजात मिलेगी. साथ ही मरीज और स्वास्थ्य कर्मचारियों को पेश आने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिल पाएगा. हर 2 घंटे के भीतर सुरक्षा कर्मियों की एक टीम भी पूरे अस्पताल की पेट्रोलिंग करेगी.

दरअसल, अस्पताल के सामान्य और स्पेशल वार्डों में अब तक कोई भी बिना रोक-टोक और किसी भी समय आ-जा रहा है. लोग मरीजों के पास घंटों तक बैठते हैं. हालांकि, डाक्टरों के राउंड के दौरान सुरक्षा कर्मी तीमारदारों सहित रोगी से मिलने आने वाले लोगों को वार्डों से बाहर भेज देते हैं, लेकिन अधिकतर समय में लोग मरीजों के साथ वार्डों में ही बैठे रहते हैं.

वार्डों में लोगों के जमावड़े का ये सिलसिला देर रात तक लगा रहता है. इतना ही नहीं स्पेशल वार्ड में तो अकसर मरीज के तीमारदार और मिलने आने वाले लोग सुरक्षा कर्मियों को यह कहते देखे जा सकते हैं कि वार्ड की पेमेंट कर रहे हैं. लिहाजा कई बार लोगों और सुरक्षा कर्मियों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी सामने आती रही है.

इंफेक्शन से बचाव बेहद जरूरी
दूसरा, इंफेक्शन से बचने के लिए भी ये कदम उठाया गया है. इससे बचाव बेहद जरूरी है. इंफेक्शन मरीज से भी हो सकता है और बाहर से आने वाले लोगों से भी. एक स्वस्थ इंसान भी अस्पताल में बीमार पड़ सकता है. लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी प्रबंधन ने विजिटर पास सिस्टम की योजना तैयार की है.

सुरक्षा को लेकर उठते रहे हैं सवाल
इसके साथ साथ अस्पताल में कई बार सामान चोरी की घटनाएं भी सामने आ चुकी है. अस्पताल में मरीजों और उनके सामान की सुरक्षा को लेकर भी अकसर सवाल खड़े होते आए हैं. अस्पताल में लोगों के जमावड़े के कारण वार्डों के स्टाफ का भी कामकाज प्रभावित होता है. कई बार अस्पताल स्टाफ को भी तीमारदारों को वार्ड से बाहर निकालना पड़ता है. ये कुछ ऐसी समस्याएं है, जिसके कारण अस्पताल में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चाक चौबंद की जा रही वार्डों में सुरक्षा
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अस्पताल के वार्डों सहित पूरे अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को भी चाकचौबंद कर रहा है. सुरक्षा कर्मियों की एक टीम प्रतिदिन हर 2 घंटे के बाद पूरे अस्पताल में पेट्रोलिंग करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यदि कोई वार्डों में अकारण ही बैठे हैं या फिर कोई असामाजिक तत्व आ जाए, तो उन्हें तुरंत निकाला जा सके. वार्डों सहित मेडिकल कॉलेज में लगे सीसीटीवी की मॉनिटरिंग भी मुस्तैदी से शुरू कर दी गई है.

गेट पर प्रत्येक गाड़ी की रजिस्टर में एंट्री शुरू
मेडिकल कॉलेज के गेट पर रजिस्टर में एंट्री दर्ज करने का प्रोसेस भी प्रबंधन ने शुरू कर दिया है. इसके तहत अस्पताल के भीतर आने वाली प्रत्येक गाड़ी की एंट्री की जा रही है, ताकि यदि जरूरत पड़े तो यह पता रहे कि कौन अस्पताल में आया था और कब बाहर गया. ये कदम भी सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है.अस्पताल में चाहे सामान्य वार्ड हो या फिर स्पेशल, सभी के लिए विजिटर पास बनाए जाएंगे. इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा. इसके तहत मरीज और उसके तीमारदार को 2 पास जारी किए जाएंगे.

पास के बिना किसी भी परिचित या तीमारदार को वार्ड में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इससे अस्पताल की व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल पाएगी. वार्डों में बेवजह अधिक भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. मरीजों से मिलने का समय भी निर्धारित किया जाएगा. सुरक्षा कर्मियों की एक टीम भी पूरे अस्पताल की पेट्रोलिंग करेगी.
-डा. अजय पाठक, सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट, मेडिकल कॉलेज नाहन

ये भी पढ़ें :
VIDEO: सिरमौर में भीषण अग्निकांड, गुर्जर समुदाय का डेरा चढ़ा आग की भेंट, राख हुई 15 झोपड़ियां, छिन गया 100 लोगों का आशियाना

21 मार्च को रिलीज होगी बॉलीवुड की ये फिल्म, सिरमौर के रमन रघुवंशी के 6 गानों को नामी गायकों ने दी आवाज