सिरमौर में 2 हादसों में 2 लोगों की मौत, एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा तो दूसरे का खड्ड किनारे मिला शव

पुलिस ने दोनों शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए हैं। साथ ही घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

0
Concept Image

राजगढ़ : जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में 2 अलग-अलग मामलों में 2 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए हैं। साथ ही मामलों की जांच शुरू कर दी है।

पहले मामले में 45 साल के एक व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई। राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजीएमसी शिमला से दूरभाष के माध्यम से पुलिस थाना राजगढ़ को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रीतम सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी गांव व डाकघर हाब्बन तहसील राजगढ़ को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें:  महिला स्टेज एंकर के समर्थन में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मृतक की तस्दीक करने और पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजगढ़ से पुलिस टीम आईजीएमसी शिमला पहुंची। जहां मृतक की पत्नी कमला देवी ने पुलिस को बताया कि एक मई की सुबह प्रीतम को उसने घर के पास ही अचेत हालत में पाया। जिसे वह इलाज के लिए जिला अस्पताल सोलन ले गए। जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। शिमला में देर शाम को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

एक अन्य मामले में पझौता पुलिस ने सड़क के किनारे खड्ड के पास एक नेपाली व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान डम्बर डांगी (34) पुत्र पोस्टर डांगी निवासी नेपाल, हाल निवास जदोल टपरोली, उप तहसील पझौता के तौर पर हुई है। वह धामला आया था, जिसका शव पड़िया खड्ड पुल के समीप बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें:  @Nahan : इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, कांग्रेसी नेता जयदीप ने किया शुभारंभ

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने इसकी पुष्टि की है।