संगड़ाह|
आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन प्रोजेक्ट संगड़ाह का सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार विशेष रूप से शामिल हुए. सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए वीना शर्मा और आशीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार आंगनबाड़ी वर्करों की अनदेखी कर रही है. आंगनबाड़ी यूनियन प्रदेश सहित पूरे देश में आंगनबाड़ी केंद्रों और आईसीडीएस को बचाने के लिए निरंतर संघर्ष और आंदोलन विकसित कर रही है.
वीना शर्मा ने बताया कि यूनियन न्यायालयों से लेकर और सड़कों तक लगातार संबंधित वर्करों के अधिकारों को बचाने के लिए प्रयासरत है. इस दौरान सम्मेलन में चर्चा की गई कि सरकार न्यायालय के आदेशानुसार मिलने वाली ग्रेचुयटी के लाभ तक नहीं दे रही है. आशीष ने कहा कि सरकारें चाहे कोई भी रही हो, इससे पहले भी कई बार प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्करों ने जो हासिल किया, वह सिर्फ संघर्षों से प्राप्त किया है.
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की सरकारें आती और जाती रहती हैं, लेकिन आंगनबाड़ी वर्करों को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलनों का सहारा ही लेना पड़ता है. सम्मेलन में आंगनबाड़ी वर्करों के मुद्दों पर चर्चा करने के बाद 10 सर्कलों से आई कार्यकर्ताओं ने 41 सदस्यों की कमेटी गठन किया गया.
इस दौरान नीलम को अध्यक्ष, शीला को महासचिव, धनवंती को कोषाध्यक्ष, वीना, सरोज, ज्योति, अनुराधा को उपाध्यक्ष और किरण, सरोज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि कांता, ज्योति, किरण, नीलम को सहसचिव चुना गया. इसके अलावा नीलम, आशा, तनुजा, संतोष, आशा, वीणा, पवन, अंबिका, लक्ष्मी, सीमा, लता आदि को कमेटी का सदस्य बनाया गया.
सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में प्रोजेक्ट से दिल्ली अधिवेशन और मार्च में प्रस्तावित हड़ताल में प्रोजेक्ट से आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्ज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
- सिरमौर में पहली बार होगा ये बैडमिंटन टूर्नामेंट, 35 से 75 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
- हिमाचल में मां की ममता फिर शर्मसार, अब यहां मिला 4 महीने के शिशु का भ्रूण
- सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग समिति कांसर : राम सिंह नेगी को प्रधान, मोहनलाल को महासचिव पद की जिम्मेदारी
- श्री रेणुकाजी-संगड़ाह सड़क पर हादसा, पिकअप-बाइक की टक्कर में 2 घायल, रेफर
- खिजवाड़ी में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम : लंबी कूद में अर्जुन व सोनिका, भाषण में साक्षी अव्वल