नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से करीब 3 किलोमीटर दूर नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाइवे-907ए पर पीजी कॉलेज के मुख्य गेट के समीप दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई. हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भिड़ंत में दोनों ही गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है.
दोनों चालकों के बीच आपसी समझौता होने के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं हुई. उधर, सदर पुलिस थाना नाहन के एसएचओ बृजलाल मेहता ने बताया कि दोनों तरफ से समझौता होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई.
नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907ए पर दो गाड़ियों में टक्कर
हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भिड़ंत में दोनों ही गाड़ियों को क्षति हुई है.