नाहन : हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ नाहन इकाई की बैठक प्रधान समीर बख्श की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में वीरवार को आयोजित हुई. बैठक में जिला प्रधान ईरशाद रहमान समेत नाहन इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य तौर पर कर्मचारियों के मुद्दों जैसे फील्ड स्टाफ की कमी, ट्रांसफार्मर, केबल और फ्यूज वायर की कमी, कर्मियों के टीए बिलों का भुगतान, मोबाइल अलाउंस भुगतान समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक के माध्यम से जिला अध्यक्ष ईरशाद रहमान ने जिला सिरमौर के आला अधिकारियों से आग्रह किया कि जिला सिरमौर के जिन इलाकों में बर्फ पड़ती है, वहां के कर्मचारियों को स्नो किटें समय से दी जाएं. इसके साथ साथ पोल, कंडक्टर और इस्तेमाल होने वाला बाकी सामान भी पहुंचाया जाए, ताकि बिजली बाधित होने जैसी समस्याओं का निपटारा समय से किया जा सके. इस दौरान यूनियन के पिछले 3 साल के कार्यकाल में कर्मचारियों के हितों के लिए किए गए कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया. वित्त का ब्यौरा भी बैठक में लिया गया.
इस मौके पर आगामी कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर पक्का तालाब के समीप 27 दिसंबर को सुबह 11ः00 बजे आयोजित होने वाले अधिवेशन के बारे में भी पदाधिकारियों ने चर्चा की. इस मौके पर जिला के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित सिमर,इकाई सचिव श्याम कुमार, जिया लाल, जय प्रकाश, सूरज धीमान, धर्मेंद्र, राकेश आदि मौजूद रहे.
नाहन में बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई गहन चर्चा
बैठक में मुख्य तौर पर कर्मचारियों के मुद्दों जैसे फील्ड स्टाफ की कमी, ट्रांसफार्मर, केबल और फ्यूज वायर की कमी, कर्मियों के टीए बिलों का भुगतान, मोबाइल अलाउंस भुगतान समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई.