नाहन : दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर के सभी प्रगतिशील संगठनों की ओर से सोमवार को नाहन में जिलास्तरीय अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया. जयंती समारोह का संचालन प्रीतम चौहान, राजेश तोमर, सेवती कमल, मुकेश चौहान, जबकि मंच संचालन विमल चायल ने किया. इस मौके पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके 134वीं जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया.
दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव विक्रम सिंह और रामेश्वर का स्वागत करते हुए समस्त लोगों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी.

आशीष कुमार ने बाबा साहब के जीवन के विषयों पर विस्तार से बात रखी और कहा कि बाबा साहब किसी जाति वर्ग के नेता नहीं, बल्कि देश के समस्त दबे कुचले, शोषित, मजदूर और महिला वर्ग का उत्थान करने वाले नेता थे. इस मौके पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामेश्वर सिंह और महिला समिति की जिला अध्यक्षा संतोष कपूर ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की.
मुख्य वक्ता विक्रम सिंह ने विशेष रूप से संविधान के मूल्यों को समझते हुए उन्हें बचाने की बात कही. विक्रम सिंह ने कहा कि संविधान की रक्षा मात्र एक् किताब की हिफाजत नहीं, बल्कि हर गली हर चौराहे पर हमारे व्यवहार पर निर्भर करती है. यदि हम छात्र हितों की रक्षा की बात करते हैं तो वो भी संविधान की रक्षा है. मजदूर वर्ग की बात करते हैं तो वो भी संविधान की रक्षा है. अन्याय और शोषण के खिलाफ हर लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है.
प्रश्नोत्तरी में शिवांक और एकाग्र अव्वल
अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रश्नोत्तरी, मेहंदी, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सीनियर प्रश्नोत्तरी में शिवांक चौहान प्रथम, ज्योति दूसरे और खुशबू तीसरे स्थान पर रही.
इसी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में एकाग्र प्रथम, कार्तिक दूसरे और गीतांजलि ने तीसरा स्थान पर प्राप्त किया. भाषण के सीनियर वर्ग में खुशबु ने पहला, ज्योति ने दूसरा और मुस्कान ने तीसरा, जूनियर में कुदरत चौहान, एकाग्र और अक्षित क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे.
मेहंदी के सीनियर वर्ग में नंदनी और रिद्धि, जूनियर में अग्रिमा, वंशिका और आराध्या, चित्रकला के जूनियर वर्ग में कार्तिक, कुदरत और व्यांगी, सीनियर में राघव, स्नेहा और सान्वी चौहान क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.