विधायक सोलंकी ने सम्मान से नवाजे ITI के होनहार, धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

विधायक ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चल रही तमाम सामाजिक गतिविधियों को लेकर न केवल स्टाफ, बल्कि प्रशिक्षुओं की भी जमकर सराहना की।

0

नाहन : 50 वर्ष पूरे कर चुकी सरकारी ITI नाहन का वार्षिक समारोह शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस दौरान ITI के प्रशिक्षुओं ने समाज में जागरुकता को लेकर प्रेरणास्पद कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो महिला प्रशिक्षुओं ने हिमाचल के हर जिला की संस्कृति को प्रदर्शित करतीं प्रस्तुतियां पेश कीं। इसके साथ साथ रोड़ सेफ्टी क्लब के मार्गदर्शन पर प्रस्तुत “सुरक्षा में ही जीवन” लघु नाटिका प्रस्तुत कर प्रशिक्षुओं ने जमकर तालियां बटोरीं।

रोड़ सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने युवा वर्ग से इसे प्रमुख सोशल गतिविधियों साथ जोड़े जाने का आह्वान भी किया।

इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने स्किल डेवलपमेंट कंपटीशन में विजेता प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया, जिसमें राज्यस्तरीय स्किल डेवलपमेंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुलदीप सिंह, पांवटा साहिब में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नवीन सोरेन, नाहन में प्रतियोगिता के लिए प्रथम स्थान पाने वाले वेल्डर ट्रेड के लकी, ड्राफ्ट्समैन ट्रेड के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंकज, मशीनिस्ट ट्रेड में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कुलदीप को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान विधायक ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चल रही तमाम सामाजिक गतिविधियों को लेकर न केवल स्टाफ, बल्कि प्रशिक्षुओं की भी जमकर सराहना की। सोलंकी ने कहा कि सरकार टैक्निकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि बच्चे तकनीकी शिक्षा के तहत प्रशिक्षित होकर न केवल अपने पैरों पर खड़े हो सकें, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे पाने में सक्षम होने चहिए।

इस मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल अशरफ अली, मनीष पवार, दीपक, अनिल शर्मा और सुभाष चंद्र सहित विधायक के साथ पहुंचे विशेष अतिथियों में पार्षद राकेश गर्ग पूर्व पार्षद कपिल गर्ग उर्फ मोटी, रोड़ सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, महिला कांग्रेस नेत्री प्रोमिला ठाकुर, संजय पुंडीर, सुमित राजपूत और मदन सूर्यवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।