नाहन : आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अमिताभ जैन ने किया. इस अवसर पर जेल सुपरिटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य नाहन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करना था. इस दौरान जेल अधिकारियों और वार्डरों सहित 30 कर्मियों ने ब्लड डोनेट कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया.
जेल सुपरिटेंडेंट भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि रक्तदान किसी का जीवन बचाने के लिए सबसे बड़ा उपहार है और इससे कीमती तोहफा कुछ और हो नहीं सकता. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए रक्तदान करना जरूरी है. उन्होंने सभी से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील भी की.
वहीं, एडिशनल जेल सुपरिटेंडेंट अमित भाटिया ने खून की एक बूंद का महत्व समझाते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा डोनेट किया गया ब्लड किसी दूसरे व्यक्ति का जीवन बचा सकता है. इस मौके पर जेल मेडिकल ऑफिसर आदित्य शर्मा और ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. निशी जसवाल सहित जेल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे.