नाहन|
पुलिस विभाग में आरक्षी पदों के लिए मंगलवार से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन सैकड़ों की तादाद में महिला अभ्यर्थी खाकी वर्दी पहनना का सपना लेकर पहुंचीं. यह भर्ती प्रक्रिया 20 फरवरी तक चलेगी. 14 फरवरी तक महिला अभ्यर्थी, जबकि 15 से 20 फरवरी तक पुरुष आरक्षी पदों के लिए शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की जा रही है.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
दरअसल, महिला व पुरुष के आरक्षी पदों के लिए यह शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा पुलिस उप महानिरीक्षक गुरु देव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. नाहन के ऐतिहासिक चौगान और चंबा मैदान में मंगलवार को सैकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने ग्राउंड में उतरकर अपना दमखम दिखाया.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन कुल 814 महिला अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से कुल 600 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा के दौरान कुल 600 महिला अभ्यर्थियों में से 165 ने यह परीक्षा पास की है, जबकि 434 महिला अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में असफल रहीं. एक महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा के दौरान चोटिल हुई है, जिसको यह परीक्षा पास करने का अवसर भर्ती के दौरान दिया जाएगा.