मलगांव में विराजमान हुईं ज्ञान और विद्या की देवी, प्रतिमा की प्रतिष्ठा के बाद भंडारा

इस दौरान डिग्री कॉलेज श्री रेणुकाजी के प्रिंसिपल ने विद्यालय में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रचार-पत्र (पैंफलेट) का भी विमोचन किया.

0

नाहन : जिला सिरमौर के हाई स्कूल मलगांव में शुक्रवार को ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ की गई.

इस पावन अवसर पर डिग्री कॉलेज श्री रेणुकाजी के प्राचार्य, प्राध्यापक, कार्यालय अधीक्षक समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य, शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई. मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण विद्यालय परिसर में किया गया. इससे पूर्व हवन पूजन हुआ, जहां सभी मौजूद लोगों ने मां सरस्वती से ज्ञान, विद्या और बुद्धि के प्रकाश से सभी विद्यार्थियों के जीवन को आलौकित करने की प्रार्थना की.

इस दौरान डिग्री कॉलेज श्री रेणुकाजी के प्रिंसिपल ने विद्यालय में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रचार-पत्र (पैंफलेट) का भी विमोचन किया. विमोचन का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों मे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए जोड़ना, विद्यालय की विशेषताओं और गुणवत्ता की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाना है, ताकि नए सत्र में प्रवेश के लिए जागरूकता बढ़े और अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ उठा सकें.

इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं आगंतुकों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया.

विद्यालय की मुख्याध्यापिका शालू परमार ने मां सरस्वती मूर्ति प्रतिष्ठा पर कहा कि इस पहल से विद्यालय का वातावरण अध्ययन-अध्यापन के लिए और अधिक उपयुक्त होगा. इस तरह के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को जीवंत रखते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों एवं शिक्षा के प्रति उत्साह भी जाग्रत करते हैं.