चंबा ग्राउंड नाहन में सिरमौर की वरिष्ठ क्रिकेट टीम का चयन, ये खिलाड़ी सिलेक्ट

0

नाहन : शहर के चंबा ग्राउंड में जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रविवार को जिला सिरमौर की वरिष्ठ क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई. चयनित टीम 14 अप्रैल 2025 को अंतर जिला एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी.

यह चयन प्रक्रिया एसोसिएशन के जिला सचिव राजेंद्र बब्बी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान मोहन शर्मा, शुभम चौधरी, सौरव रतन, गुरविंदर टोली चयनकर्ता के रूप में मौजूद रहे. चयनित टीम को 31 मार्च को शाम 3 बजे तक चंबा ग्राउंड में रिपोर्ट करना होगा, जहां चयनित खिलाड़ियों को फिटनेस प्रक्रिया में हिस्सा लेना अनिवार्य है.

चयनित टीम में हिमांशु रंजन, आदित्य चिकारा, अमन देव, अंकुष धारीवाल, अंश शर्मा, वैभव शर्मा, प्रशांत तोमर, हार्दिक जिंदल, तनुज, राहुल चौधरी, कृष जैन, त्रिलोक सिंह, विवेक कुमार, आर्यन शर्मा, आर्यन भारद्वाज, विवेक उपाध्याय, जपनीत सिंह, हर्ष ठाकुर, अक्षित कंवर, अभिनव भारद्वाज, शुभम कुमार, दीक्षित, सौरव शर्मा, सतीष, नितिष कुमार, नाहिद अली, हिमांशु नारनौल, प्रियांशु शर्मा, उज्जवल शर्मा, रोहित ठाकुर, शिव चरण और मोहसीन खान शामिल हैं.