नाहन : डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में कैजुअल्टी वार्ड की दयनीय स्थिति को लेकर ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी ने चिंता जताई है। इस सिलसिले में मंगलवार को ड्रॉप्स ऑफ होप के संस्थापक एवं अध्यक्ष ईशान राव ने डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से मिले और उन्हें बरसात के दिनों में टपक रही छत्त से हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया।
ईशान राव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का कैजुअल्टी वार्ड बेहद खराब और खस्ताहाल स्थिति में है। इन दिनों बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है। बारिश का पानी छत्त से कैजुअल्टी वार्ड के अंदर घुस रहा है, जिससे मरीजों के साथ साथ ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि कैजुअल्टी वार्ड ही नहीं साथ लगते डाक्टर ड्यूटी रूम और एक्स-रे कक्ष के बाहर भी छत्त से पानी टपक कर फर्श पर एकत्रित हो रहा है। इससे जहां वार्ड के भीतर और बाहर फिसलन हो रही है। वहीं, आपातकाल में आने वाले मरीजों का उपचार करना भी मुश्किल हो रहा है।
इसको लेकर ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी ने वार्ड की छत की तत्काल मरम्मत और वाटरप्रूफिंग की व्यवस्था करने, उचित जल निकासी और जल संरक्षण उपायों को सुनिश्चित करने, कैजुअल्टी वार्ड के विस्तार या इसे अधिक सुरक्षित और पर्याप्त जगह पर स्थानांतरित करने पर विचार करने की मांग उठाई।