नाहन|
जिला सिरमौर के युवा क्रिकेट प्रेमियों में इस वक्त इस खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि इन दो माह के भीतर एक करोड़ की ईनामी राशि के टूर्नामेंट होने जा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि ज्यादातर टूर्नामेंट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रहे हैं. अलग-अलग स्थानों पर हो रहे टूर्नामेंट में ईनामी राशि भी अलग-अलग रखी गई है.
मौजूदा समय में जगह-जगह ऐसे आयोजन हो रहे हैं तो कई स्थानों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुछेक टूर्नामेंट संपन्न भी हो चुके हैं. इन दिनों विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुकाजी के लुधियाना में ये टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. बेचड़ का बाग और नौहराधार में भी ये आयोजन चल रहा है. घंडूरी क्षेत्र में पिछले दिन ही ये संपन्न हुआ. इसी तरह शिलाई के कफोटा और नाहन के रामा आदि क्षेत्रों ये आयोजन शुरू हो चुके हैं. इसके साथ साथ लाना-पालर, देवा मानल, कांडो च्यौग, मिल्हा, पबार, अंबोया, भनेत हल्दवाड़ी आदि क्षेत्रों में भी क्रिकेट प्रतियोगिताएं शुरू होंगी. ये ऐसे बड़े टूर्नामेंट हैं, जिनकी ईनामी राशि लाखों में हैं.
जाली और कपड़े की बॉल से होते हैं ये टूर्नामेंट
सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अधिकतर टूर्नामेंट कपड़े अथवा जाली की बॉल से ही आयोजित किए जाते आ रहे हैं. जिले में लैदर की बॉल से खेलने का क्रेज नहीं है. इसका मुख्य कारण ये है कि इस बॉल से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा ज्यादा बना रहता है और क्षेत्र के खेल मैदान भी इस बॉल से खेलने योग्य नहीं हैं.
नाहन में 3 लाख रुपए रखा है विजेता टीम का ईनाम
डायनामिक युवा मंडल नाहन की ओर से 23 फरवरी से ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित होने वाले सिरमौर क्रिकेट कप-2025 की विजेता टीम की ईनामी राशि आयोजकों ने 3 लाख रुपए रखी है. जबकि, उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए का ईनाम मिलेगा. इस टीम के आयोजकों का दावा है कि सिरमौर के इतिहास में इतनी बड़ी ईनामी राशि का टूर्नामेंट आज तक नहीं हुआ है.
आयोजक ओपी ठाकुर और योगेश ठाकुर ने बताया कि ये टूर्नामेंट 2 मार्च तक चलेगा, जिसमें हिमाचल ही नहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड आदि क्षेत्रों से भी टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में कुल 80 टीमों की ही एंट्री होगी. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में थर्ड और फोर्थ प्राइज के अलावा भी कई आकर्षक ईनाम खिलाड़ियों को दिए जाएंगे. ये टूर्नामेंट कपड़े की लाल बॉल से खेला जाएगा. इसके लिए 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.
इन आयोजकों ने कहा कि सिरमौर जिले के युवाओं में इस खेल के प्रति भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि इन दो माह के भीतर जिले में एक करोड़ की इनामी राशि के टूर्नामेंट हो रहे हैं. कई जगहों पर इनका आयोजन हो चुका है तो कई जारी भी है. फरवरी माह में भी कई ऐसे आयोजन होने हैं. जाहिर है कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि काफी बढ़ रही है.