हिमाचल के इस एकमात्र सरकारी स्कूल ने कई दिग्गजों को दिया ‘चेकमेट’, पाई ये पॉजिशन

जिला शिमला के ठियोग में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेने वाले हिमाचल प्रदेश के एकमात्र सरकारी स्कूल ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को चेकमेट देकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।

0

नाहन : जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगर-धरयार के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर देश के 46 नामचीन शिक्षण संस्थानों को पछाड़ते हुए टॉप-10 सूची में 8वां स्थान हासिल किया है।

जिला शिमला के ठियोग में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेने वाले हिमाचल प्रदेश के एकमात्र सरकारी स्कूल ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को चेकमेट देकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।

बड़ी बात ये है कि इस स्कूल ने पिछले वर्ष ही शतरंज की बिसात बिछाई थी। इस साल इसी स्कूल की आरुषी, मनन, यशस्वी, प्रियांशी और हर्ष ने अपनी प्रतिभा और शिक्षकों के मार्गदर्शन के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है।

ये भी पढ़ें:  स्कूल से घर जा रही बच्ची पर झपटा आवारा कुत्ता, एक माह के भीतर दूसरी बार नोचा, लोगों में खौफ

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेलम्मल एमएचएसएस को मिला, दूसरे स्थान पर वेलम्मल विद्यालय अयनंबक्कम और तीसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद रहा। दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा ने चौथा स्थान हासिल किया। वहीं, राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चंबा पांचवें और संतोष पब्लिक हाई स्कूल सैंज छठे स्थान पर रहे।

सातवां स्थान टैगोर इंटरनेशनल स्कूल वीवी टीम ए ने प्राप्त किया। आठवें पायदान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगर धरयार ने अपनी जगह सुनिश्चित की। नौवें स्थान पर सेंट जॉन्स हाई स्कूल – चंडीगढ़ और दसवें स्थान पर ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ठियोग टीम ए रहा।

विद्यालय के प्रवक्ता सुरेश कुमार और पीईटी राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में मिली इस सफलता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुषमा लता ने सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए नई उम्मीद और प्रेरणा का स्रोत बताया। स्कूल पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें:  मेडिकल कालेज नाहन में एक और चमत्कार ! डॉ. अनिकेता ने फिर बचाई कोमा में गई महिला की जान