सिरमौर की इस पंचायत का प्रधान और 5 वार्ड सदस्य टर्मिनेट, डीसी ने जारी किए आदेश

आदेशों के मुताबिक विकास कार्यों में जिस धन राशि का दुरुपयोग किया है, उस धनराशि को तुरंत पंचायत निधि के खाते में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पंचायत से संबंधित जो भी संपत्ति उनके पास है, वह पंचायत सचिव के पास जमा करवाने के भी निर्देश दिए हैं।

0

नाहन : जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की अश्याड़ी पंचायत के प्रधान और 5 वार्ड सदस्यों को विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग पर डीसी सिरमौर ने बर्खास्त कर दिया है।

सोमवार को जारी आदेशों में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत अश्याड़ी के पंचायत प्रधान अनिल कुमार, वार्ड सदस्य एक सुषमा देवी, वार्ड नंबर दो प्रदीप सिंह, वार्ड नंबर तीन कमलेश देवी, वार्ड नंबर चार चंद्रकला और वार्ड नंबर पांच खजान सिंह को हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की उल्लंघना करने, प्रत्यक्ष लाभ अर्जित करने और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया है।

आदेशों के अनुरूप अयोग्य घोषित किए गए पंचायत प्रधान और पंचायत के वार्ड सदस्यों को छह वर्ष की अवधि के लिए पंचायत पदाधिकारी के रूप में निर्वाचित होने के लिए भी अयोग्य करार कर दिया है।

आदेशों के मुताबिक विकास कार्यों में जिस धन राशि का दुरुपयोग किया है, उस धनराशि को तुरंत पंचायत निधि के खाते में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पंचायत से संबंधित जो भी संपत्ति उनके पास है, वह पंचायत सचिव के पास जमा करवाने के भी निर्देश दिए हैं।