हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू

0
himachal weather update

शिमला/सिरमौर : दो दिन मौसम साफ रहने के बाद हिमाचल में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. ऑरेंज अलर्ट के बीच गत सोमवार रात भी कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. मंगलवार दोपहर बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. सिरमौर सहित कई हिस्सों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में भी बारिश के साथ बर्फ के फाहे गिरे, जिससे ठिठुरन बढ़ गई. मंगलवार सुबह अचानक बिगड़े मौसम ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है. लाहौल-कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी रात को बर्फबारी हुई है.

भारी बारिश और बर्फबारी के बीच प्रदेश में आम जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कों पर भूस्खलन तो बर्फबारी वाले इलाकों में भी वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं. भरमौर-पठानकोट हाईवे पर अचानक पहाड़ी दरकने से टनों के हिसाब से पत्थर और मलबा हाईवे पर गिर गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. 4 मार्च को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है. लाहौल और कुल्लू जिलों में मौसम का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.

सोमवार रात से लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस कारण लाहौल में जनजीवन अभी भी प्रभावित है. बिजली और सड़कें ठप हैं, लेकिन मनाली-केलांग मार्ग सहित अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से दालंग तक सड़क वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है.

बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. फसलों के लिए बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं है. लंबे समय से किसान और बागवान ऐसी बारिश का इंतजार कर रहे थे.