हिमाचल में फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानें कब और कहां बरसेंगे मेघ, क्या है मौसम का पूर्वानुमान

12 से 14 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

0

शिमला : हिमाचल प्रदेश में फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है. 10 मार्च से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. मौसम केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने से 10 से 14 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान जताया है.

9 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि, 10 मार्च को राज्य में एक या दो बार भारी बारिश बर्फबारी की संभावना है. 11 मार्च को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश बर्फबारी का अनुमान है. 12 से 14 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

तापमान : अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. मध्य पहाड़ी इलाकों (शिमला, उत्तरी मंडी, उत्तर कांगड़ा, मध्य चंबा, उत्तर सोलन, उत्तर सिरमौर, दक्षिण कुल्लू) के कई हिस्सों में तापमान सामान्य या सामान्य के करीब रहा और 15-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

वहीं, ऊंचे पहाड़ी इलाकों (लाहौल-स्पीति, किन्नौर, उत्तर चंबा, उत्तर कुल्लू) के कई हिस्सों में तापमान 3-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सोमवार से अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.