नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रहने वाले युवा गीतकार रमन रघुवंशी ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया है. रमन रघुवंशी न केवल गीतकार के तौर पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है, बल्कि बड़े पर्दे पर नए साल पर रिलीज होने वाली “पिंटू की पप्पी” फिल्म में उनके गाने भी सुनने को मिलेंगे. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है. अब जनवरी में इसका म्यूजिक लांच किया जाएगा.
खास बात ये है कि फिल्म के कुल 10 में से 6 गानें रमन रघुवंशी ने लिखे हैं, जिन्हें उदित नारायण, सुनिधि चौहान, हिमेश रेशमिया, राहुल शुक्ला, जावेद अली, अजय गोगावले जैसे नामी सिंगर्स की आवाज मिली है. फिल्म में सुनिधि चौहान ने 2, उदित नारायण व जावेद ने एक, अभय जोधपुरकर, अजय गोगावले और राहुल शुक्ला ने एक-एक गाने को अपनी आवाज में पिरोया है. बड़ी बात ये भी है कि इनमें से एक गाने को सिरमौर के ही अंकित व अभिनव की जोड़ी ने कम्पोज किया है. अंकित शर्मा हरिपुरधार के रहने वाले हैं. जबकि, अभिनव नाहन के बोहलियों से संबंध रखते हैं. इस फिल्म में सुशांत मुख्य अभिनेता और जान्या जोशी और विधि यादव अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगी.
हिमाचल निर्माता डा. वाईएस परमार की गृहस्थली बागथन के रहने वाले रमन रघुवंशी ने बताया कि ये एक म्यूजिकल फिल्म होने वाली है, जिसके 10 गानों में से 6 गानें लिखने का मौका उन्हें मिला है. फिल्म के गाने जनवरी माह में रिलीज होने की संभावना है. जबकि, फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि म्यूजिकल फिल्म पिंटू की पप्पी भूरपूर रोमांस, एक्शन व सस्पेंस से सराबोर रहने वाली है.
अक्षय कुमार ने किया ट्रेलर लांच
16 दिसंबर को मुंबई में सुपर स्टार अक्षय कुमार ने पिंटू की पप्पी फिल्म का ट्रेलर लांच किया, जो टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. वी टू एस प्रोडक्शन की इस फिल्म को विधि आचार्य ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशक शिव हरे हैं. फिल्म में सुशांत, जान्या जोशी व विधि यादव को मुख्य भूमिका जबकि, मास्टर गणेश आचार्य, विजयराज, मुरली शर्मा सपोर्टिंग कैरेक्टर्स के तौर पर देखे जाएंगे.
कड़े संघर्ष से पाया मुकाम
बता दें कि रमन रघुवंशी ने कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किया है. इससे पहले श्रीहरिकोटा से 10 फरवरी 2023 को लांच हुए उपग्रह में रमन का लिखा गीत “आओ मेरे साथ, अंतरिक्ष ने पुकारा, देखेंगे वहां से कैसा दिखता है देश हमारा” अंतरिक्ष में गूंजा था. इससे पहले भी वह कई फिल्मों के गीत लिख चुके हैं, जिन्हें शान, मोहित चौहान, जावेद अली व शवाब साबरी जैसे पार्श्व गायक गा चुके हैं.
- Winter Carnival Shimla: शिमला में विंटर कार्निवाल का आगाज, महिलाओं ने डाली महानाटी
- पांवटा साहिब में 750 ग्राम चरस के साथ धरा संगड़ाह क्षेत्र का 25 वर्षीय युवक
- Himachal: सरकार के निर्देश, करुणामूलक आधार पर आवेदकों का डाटा प्रस्तुत करें अधिकारी
- Top Films: निखिल द्विवेदी की टॉप फिल्में जो साल 2024 के अंत से पहले फिर से देखने के हैं काबिल