लवी मेला : इच्छुक कलाकार 5 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन, यहां भेजना होगा वीडियो

11 से 14 नवंबर, 2025 तक आयोजित किए जा रहे लवी मेला रामपुर की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए इच्छुक कलाकार को अपने ऑडिशन का वीडियो तैयार करना होगा।

0

शिमला : डीसी एवं अध्यक्ष लवी मेला समिति अनुपम कश्यप ने बताया कि 11 से 14 नवंबर, 2025 तक आयोजित किए जा रहे लवी मेला रामपुर की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए इच्छुक कलाकार को अपने ऑडिशन का वीडियो तैयार करना होगा।

इस वीडियो को जिला लोक संपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) शिमला और जिला भाषा अधिकारी (डीएलओ) शिमला को ईमेल dproshimlapr@gmail.com और dloshimla.hp@gmail.com पर 5 नवंबर, 2025 तक भेज सकते हैं।

वीडियो बनाते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें:
1. वीडियो की गुणवत्ता (ऑडियो सहित) बेहतर होनी चाहिए।
2. समय सीमा एक मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3. वीडियो में किसी भी प्रकार के इफेक्ट का इस्तेमाल न हो।
4. वीडियो को पर्याप्त रोशनी में बनाया जाए, जिसमें आवेदक का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर आए।
5. आवेदन करते समय आवेदनकर्ता का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर, विधा (गायन/वादन/नृत्य) की पूर्ण जानकारी साझा करें।

ये भी पढ़ें:  नाहन का युवक राजगढ़ में चिट्टे के साथ गिरफ्तार, बचने की कोशिश की पर किस्मत ने भी नहीं दिया साथ

जिला शिमला के रेडियो और दूरदर्शन से अनुमोदित ‘ए’ और ‘बी हाई’ ग्रेड कलाकारों को इस ऑनलाइन ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है।