34 लाख से बनने वाले कांसर स्कूल भवन का शिलान्यास

विस उपाध्यक्ष में जन समस्याओं का निराकरण करते हुए जल शक्ति विभाग को पेयजल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए, उन्होंने बिजली विभाग को भी कम वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

0

नाहन : उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार ने श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडो कांसर में लगभग 34 लाख रुपए से बनने वाले राजकीय उच्च विद्यालय कांसर के दो कमरों का शिलान्यास किया।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का विशेष महत्व होता है और प्रदेश सरकार शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि श्री रेणुकाजी-ददाहू-बिरला सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया।

ये भी पढ़ें:  कोट ढांगर स्कूल के इन तीन नन्हें सितारों ने बिखेरी अपनी चमक, एक साथ नवोदय स्कूल में चयन

इस दौरान विस उपाध्यक्ष में जन समस्याओं का निराकरण करते हुए जल शक्ति विभाग को पेयजल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए, उन्होंने बिजली विभाग को भी कम वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

उन्होंने बिरला से धौलाकुआं सड़क को गति देने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

स्थानीय पंचायत प्रधान रामलाल व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश ने भी अपने विचार रखें और अपनी समस्याओं से उपाध्यक्ष को अवगत करवाया। उपाध्यक्ष ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निपटान का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:  ऐतिहासिक उपलब्धि : हिमाचल के डा. कुलदीप बने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जूरी सदस्य, प्रतिष्ठित तकनीकी पद संभालने वाले पहले भारतीय

इस अवसर पर हिमुडा निदेशक प्रदीप सूर्या, उप प्रधान स्थानीय पंचायत बीर सिंह, पूर्व प्रधान रक्षा देवी, धारटीधार जोन अध्यक्ष मोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।