
पांवटा साहिब : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को जिला सिरमौर की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया में बतौर मुख्य अतिथि राज्यस्तरीय अंडर-19 छात्र-छात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्जवल कर शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व विधायक किरनेश जंग और निदेशक सिविल सप्लाई कार्पोरेशन नसीमा बेगम व प्रधान भैला मनीष तोमर बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
इस मौके पर रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा सहित खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यार्थियों को बढ़ावा दे रही है। राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन के लिए सरकार ने 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। सरकार ने डाइट मनी को भी 150 से बढ़ाकर 250 कर दिया है। जिला सिरमौर के अनेकों ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज देश के लिए खेल रहे हैं।
इसी प्रकार कई युवक व युवतियां गीत-संगीत के क्षेत्र में जिला के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें अंडर-14 नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता गुरू की नगरी पांवटा साहिब में होगी।
उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है। विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास हो, इस लक्ष्य के साथ हमारी सरकार ने शैक्षणिक क्षेत्र में अनेकों अहम निर्णय लिए हैं। प्रदेश सरकार शिक्षा को व्यावहारिक बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, ताकि बच्चे वास्तविक जीवन की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।
सरकार के सुधारवादी निर्णयों के आज सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। प्रदेश आज पूर्ण रूप से साक्षर राज्य के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और 21 वें स्थान से शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हुआ है। एनुअल स्टेट्स ऑफ एजुकेशन की रिपोर्ट में हिमाचल के विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल को अव्वल आंका गया है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न श्रेणियों के लगभग 7000 नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं, जिसमें 4 हजार पदों को बैचवाइज आधार पर भरा गया है। 9 हजार से अधिक पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही चयन आयोग द्वारा टीजीटी पदों को भरा जाएगा।
1248 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
अंबोया में आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेशभर के स्कूलों से आए 624 छात्र और 624 छात्राएं प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में एकल गायन शास्त्रीय व सुगम संगीत, समूहगान, समूह नृत्य, वन एक्ट प्ले, डेकलामेशन, वाद्य यंत्र वादन, संस्कृत गीतिका, संस्कृत श्लोक उच्चारण जैसी कुल 9 विधाओं में भाग लेकर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के माध्यम से विभिन्न जिलों की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत चीमा, संयुक्त निदेशक राज्य शिक्षा डाॅ. जगदीश नेगी , डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा डा. हिमेंद्र बाली, उप निदेशक प्रारंभिक राजीव ठाकुर, अवनीत सिंह लांबा, जग्गी राम शर्मा, राजेंद्र नेगी आदि गणमान्य मौजूद रहे।






