सोलन : पुलिस थाना सदर सोलन ने गुमशुदगी के एक जटिल मामले को सुलझाते हुए एक व्यक्ति और उसके तीन वर्षीय बेटे को नेपाल सीमा के समीप से सकुशल बरामद कर लिया है।
इस घटनाक्रम की शुरुआत 7 नवंबर को हुई थी, जब पूनम ने पुलिस थाना सदर सोलन में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पूनम ने बताया कि उनके पति चांद (28) निवासी नेपाल हाल रिहाइश टैंक रोड़ सोलन 6 नवंबर को अपने 3 साल के बेटे सारांश को लेकर घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं।
रिपोर्ट दर्ज होते ही सोलन पुलिस ने तुरंत इस गुमशुदगी की सूचना समस्त थानों, चौकियों और पड़ोसी राज्यों को भेजी। पुलिस टीम ने गुम हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान तकनीकी जांच और साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इस विश्लेषण के आधार पर पुलिस को पता चला कि चांद को नेपाल बॉर्डर के पास ट्रेस किया गया है।
सूचना की पुष्टि होते ही सोलन सदर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित रूपेडिया (नेपाल सीमा के पास) से चांद और उनके बेटे सारांश को सकुशल बरामद कर लिया।
सोलन पुलिस की इस सफलता से परिवार ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस के अनुसार मामले आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।





