फुटबॉल का रोमांच हाई : तीसरे दिन कुल्लू, चंबा, मंडी और सिरमौर में जीते मैच, लीग चरण समाप्ति के बाद सेमीफाइनल लाइन-अप तय

वीरवार को पहला सेमीफाइनल DFA मंडी और DFA हमीरपुर के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला DFA कुल्लू और DFA ऊना के बीच खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल होगा।

0

नाहन : राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन चौगान मैदान में दर्शकों को फुटबॉल का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिनभर कुल 5 मुकाबले खेले गए। तीसरे दिन का पहला मुकाबला शिमला और कुल्लू के बीच खेला गया, जिसमें कुल्लू की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शिमला को 3-0 से करारी शिकस्त दी। कुल्लू के लिए हिमांत, अजय और हितेश ने 1-1 गोल दागकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।

दूसरे मुकाबले में चंबा का सामना सिरमौर ब्लू से हुआ। चंबा ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और शुभम के 2 शानदार गोलों की बदौलत सिरमौर ब्लू को 2-0 से पराजित किया। एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में मंडी और सोलन आमने-सामने रहे। यह मैच काफी कड़ा रहा, लेकिन मंडी के पुनीत ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विजन को लागू कर रही राज्य सरकार : सीएम

चौथा मुकाबला ऊना और कांगड़ा के बीच हुआ, जो बेहद रोमांचक रहा और 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। ऊना के लिए वंश, जबकि कांगड़ा के लिए आदित्य ने 1-1 गोल किया। दिन का अंतिम मुकाबला सिरमौर और किन्नौर के बीच खेला गया। सिरमौर की टीम ने इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाते हुए किन्नौर को 1–0 से मात दी। सिरमौर के लिए शिवम ने एकमात्र और निर्णायक गोल किया।

इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल
हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इन रोमांचक लीग मैचों के बाद HPFA ने सेमीफाइनल मुकाबलों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वीरवार को पहला सेमीफाइनल DFA मंडी और DFA हमीरपुर के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला DFA कुल्लू और DFA ऊना के बीच खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल होगा।

ये भी पढ़ें:  कोलर रेंज में चयनित इन 14 वन मित्रों को जारी हुए नियुक्ति पत्र, विभाग ने दिए ये निर्देश

उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले में मंडी फुटबॉल संघ के प्रधान लीला विलास को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर कर्ण जीत सिंह चंबियाल, नवीन वर्मा, प्रवीण शर्मा, वीरेंद्र सेन, नितिन चौहान, समर वीर, यशपाल कछावा, सुबोध रमौल, अमन, आशीष ठाकुर, वेद प्रकाश, राकेश पाहवा, मोहम्मद इकराम, संजीव सोलंकी, मुकेश पुंडीर, ईशान राव, मोहित सैनी, आशीष थापा और अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  बड़ी उपलब्धि : सिरमौर की बेटी IIT रूड़की में आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में करेगी PHD