Judicial News: पूर्व जिला कोषागार अधिकारी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, किया था 1.68 करोड़ का गबन

Judicial News : आरोपी ने नाहन में जिला कोषागार अधिकारी के पद पर रहते हुए 1.68 करोड़ से अधिक के सरकारी धन का गबन किया था।

0
Nahan Court Complex
Nahan Court Complex

नाहन | 
Judicial News : हिमाचल प्रदेश के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर हंसराज की अदालत ने सरकारी धन के गबन के आरोपी पूर्व जिला कोषागार अधिकारी सतीश कुमार पुत्र राम पाल निवासी दीप अपार्टमेंट, 103 अमरपुर नजदीक मेहता पार्किंग नाहन जिला सिरमौर को अलग-अलग धाराओं में दोषी करार दिया है.

आरोपी ने नाहन में जिला कोषागार अधिकारी के पद पर रहते हुए 1.68 करोड़ से अधिक के सरकारी धन का गबन किया था. अदालत द्वारा अलग-अलग धाराओं में सुनाई गई सजाएं एक साथ चलेंगी. दोषी को कुल 5 सालों की सजा सुनाई है. अदालत में मामले की पैरवी जिला न्यायवादी चंपा सुरील ने की.

जिला न्यायवादी ने बताया कि अदालत ने दोषी को पीसी एक्ट की धारा 13(2) के तहत 5 वर्ष के साधारण कारावास और 5000 रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई. जुर्माना अदा न करने की स्थिति में दोषी को 3 महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा. इसके अलावा दोषी को आईपीसी की धारा 409 के तहत दंडनीय अपराध के लिए 5 वर्ष के साधारण कारावास और 5000 रुपए जुर्माना अदा करने की भी सजा सुनाई है और यह जुर्माना अदा न करने की स्थिति में भी दोषी को 3 महीने की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा काटनी होगी.

ये भी पढ़ें:  पंचायतें वसूलेंगी स्वच्छता शुल्क, खुले में कचरा फेंका तो लगेगा जुर्माना, एसओपी जारी

वहीं, आईपीसी धारा 420 के तहत दंडनीय अपराध के लिए 3 वर्ष के साधारण कारावास और 3000 रुपए का जुर्माना भरने के भी आदेश दिए है. ये जुर्माना न भरने पर भी दोषी को 2 महीने की अवधि के लिए साधारण कारावास काटना होगा.

इसके साथ-साथ अदालत में आईपीसी की धारा 467 के तहत दंडनीय अपराध के लिए 4 वर्ष के साधारण कारावास और 5000 रुपए का जुर्माना और उक्त जुर्माना अदा न करने पर 3 महीने की अवधि के लिए अतिरिक्त साधारण कारावास, आईपीसी की धारा 468 के तहत 3 वर्ष के साधारण कारावास और 3000 रुपए का जुर्माना अदा करने और जुर्माना न भरने पर उन्हें 3 महीने की अवधि के लिए अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतने के आदेश भी दिए है. ये सभी सजाएं एक साथ चलेगी.

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में देर रात खनन विभाग की छापेमारी, बिना दस्तावेज पकड़े 6 वाहन, ठोका ₹1.5 लाख जुर्माना

जिला न्यायवादी चंपा सुरील ने बताया कि दोषी वर्ष 2012 से 2018 के बीच नाहन में जिला कोषागार अधिकारी के पद पर तैनात था, जिसने उक्त अवधि के दौरान ई-पेंशन प्रणाली में चालाकी से फर्जी प्रविष्टियां करके 1,68,66,371 रुपए की सरकारी धनराशि का गबन किया था.

ये भी पढ़ें:  राजगढ़ क्षेत्र की इन पंचायतों में छूटे मतदाताओं के नाम सूचियों में होंगे शामिल : DC