यातायात नियम तोड़ने वालों पर बद्दी पुलिस की सख्ती, 330 वाहनों के काटे चालान

अभियान के दौरान खतरनाक और लापरवाही से वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

0

बीबीएन : बद्दी पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

RTO Add

अभियान के दौरान खतरनाक और लापरवाही से वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने अलग-अलग श्रेणियों में कुल 330 वाहनों के चालान किए हैं। बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

ये भी पढ़ें:  विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने मांगे लंबित देय लाभ, इन मांगों पर अधिशासी अभियंता से चर्चा, ज्ञापन सौंपा