सिरमौर में सड़क किनारे जख्मी हालत में मिला युवक, PGI रेफर, पिता ने जताई ये आशंका

शिकायत में पिता ने शक जाहिर किया कि उसके बेटे जितेंद्र सिंह को किसी ने बुरी तरह मारकर सड़क से नीचे फेंका है।

0
POLICE STATION KALA AMB

नाहन : जिला सिरमौर की नाहन तहसील के तहत आने वाले बर्मा पापड़ी के एक युवक को जख्मी हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। युवक के शरीर पर चोटों के गहरे निशान हैं, जिसे पालियों गांव के समीप सड़क से नीचे घायल अवस्था में देखा गया। इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस में मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।

इस मामले की शिकायत घायल युवक के पिता रघुवीर सिंह ने पुलिस थाना कालाअंब को दी है। शिकायत में पिता ने शक जाहिर किया कि उसके बेटे जितेंद्र सिंह को किसी ने बुरी तरह मारकर सड़क से नीचे फेंका है। उन्होंने बताया कि जितेंद्र सिंह पंजाब के मोहाली में सऊदी अरब की एक कंपनी में कार्यरत है।

ये भी पढ़ें:  एचआरटीसी की बस में भड़की आग, मच गई अफरा तफरी, सभी यात्री सुरक्षित

शुक्रवार को उन्हें 108 एंबुलेंस के नंबर से सूचना मिली कि उनका बेटा घायलावस्था में पालियों के समीप सड़क के किनारे पड़ा मिला है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उस पर किसी ने जानलेवा हमला करने के बाद सड़क के नीचे फेंक दिया। घटनास्थल पर उसकी गाड़ी और मोबाइल भी नहीं मिला है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कालाअंब पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Food Safety Sirmaur : सुबह सवेरे फूड सेफ्टी की नाहन में दबिश, दूध के 22 सैंपल जांचे, 4 मिले एब्नार्मल